जहाँ करण जौहर की फ़िल्म 'शुद्धि' में वह ऋतिक रोशन के साथ नजर आने वाली थी वहीं 'बॉम्बे समुराई' में फरहना अख्तर उनके हीरो है। लेकिन 'शुद्धि' को तो करीना को तारीखों की समस्या के चलते छोड़ना ही पड गया और वहीं 'बॉम्बे समुराई' अब सितंबर के आस-पास शुरू होगी।
करीना कहती है,"मैंने शुद्धि को छोड़ दिया है अब मैं इसका हिस्सा नहीं हूँ। साथ ही मैं इसके लिए निराश भी नहीं हूँ। 'बॉम्बे समुराई' मेरे छुट्टी लेने और खुद को वक़्त देने के कारण लटकी है ...मैं अब शादी शुदा हूँ, और रिले मैराथन मैं नहीं दौड़ रही हूँ। मुझे नहीं पता कि मीडिया इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रही है।"
"'सिंघम-2' के बाद हम 'बॉम्बे समुराई' की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फ़िल्म के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रू की जरूरत है इसलिए हम इस पर सितंबर तक काम शुरू करेंगे। साथ ही वह यह भी कहती है कि वह सिंघम-2 की शूटिंग 25 मार्च से शुरू करेंगे।"
जब उनसे 'क्वीन' और 'रामलीला', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'फैशन', 'ब्लैक' और 'कल हो ना' हो जैसे प्रोजेक्ट के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, उन्हें अपने निर्णयों के बारे में कोई पछतावा नहीं है। "मैं दूसरे लोगों के साथ काम कर के खुश और गर्व महसूस कर रही हूँ। मैं आशा करती हूँ कि वे अभिनेत्री जिन्होंने ये फ़िल्में की वह स्टार बन गई।"
वहीं जब उनसे पूछा गया कि किसी फ़िल्म को चुनने के लिए आपके नियम क्या होते है तो उन्होंने कहा कि उनका उस प्रोजेक्ट से संबंध होना चाहिए और दूसरे नंबर पर प्रोजेक्ट और बैनर का बड़ा होना आता है। " वह कहती है मैं ऐसी फ़िल्में देख रही हूँ, जिनका मैं हिस्सा होना चाहती हूँ ... कुछ ऐसा जो मुझे उत्साहित करे। मैं एक दिन में दो कहानियाँ सुनती हूँ, लेकिन मैं हर किसी को हाँ नहीं कर सकती भले ही वह कोई भी हो। फिर मैं नहीं सोचती कि वह निर्माता बड़ा है या नहीं। मैं फ़िल्म की स्क्रिप्ट के साथ चलती हूँ।, और यही है जो मैंने इतने सालों में सीखा है।