Bollywood News


खलनायिका का किरदार निभाने के लिए तैयार है मीरा चोपड़ा

खलनायिका का किरदार निभाने के लिए तैयार है मीरा चोपड़ा
'गैंग ऑफ़ घोस्ट' से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही मीरा चोपड़ा का मानना है कि अगर उन्हें नकारात्मक किरदार करने का मौका मिला तो वह उसे बिना एक पल भी सोचे हां कर देंगी।

वह कहती है, ​​"​मैं ऐसा करना पसंद करुँगी। मैं हमेशा कहा करती थी कि मैं ग्रे किरदार निभाना चाहती हूँ। क्योंकि वे बहुत मजेदार होते है।" ​उनका मानना है कि हर किसी के भीतर एक नकारात्मक पहलू छिपा होता है। जो बाहर नहीं आता। इस शैली के अनुभव लेना भी मजेदार है।

​अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं इसे मैं इसे एक मिनट में ही स्वीकार कर लूंगी। मैं इसके बारे में दोबारा से नहीं सोचूंगी।

" ​हिंदी फ़िल्म जगत बेहद व्यवसायिक है। फ़िल्म निर्माता इस बात की परवाह नहीं करते कि आप किसकी बहन है या आप कहाँ से है। वो आपको सिर्फ आपके नाम के कारण कास्ट नहीं करते। मेरे चोपड़ा नाम ने कभी भी मेरी कोई सहायता नहीं की। जब कास्टिंग की बात आती है तो, वे एक सही व्यक्ति को ही चुनेंगे। ​​​बॉलीवुड में व्यावसायिकता एक अलग स्तर पर है ​।

​गैंग ऑफ घोस्ट' को सतीश कोशिक ने निर्देशित किया है। इस फ़िल्म में मीरा के अलावा माही गिल, शरमन जोशी और मीरा चोपड़ा दिखाई देंगी।

End of content

No more pages to load