जल्द ही कपिल के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स में हरमन अपनी फ़िल्म 'ढिशकियाऊ' का प्रोमोशन करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन वहाँ उनके साथ बेहद मजाकिया वाली बात हुई।
शो में उपस्थित दर्शकों ने हरमन के ऊपर उनकी प्रेमिका बिपाशा को लेकर सवालों की बरसात कर दी। ऐसे में हरमन इतने शरमा गये कि उनके गाल शर्म से लाल हो गये।
काफी समय से चर्चा में रह रहे हरमन और हरमन के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों फ़िल्म 'ढिशकियाऊ' की रिलीज से पहले सगाई कर लेंगे, वहीं इस साल के अंत तक दोनों की शादी की भी चर्चा है।
'ढिशकियाऊ' आगामी शुक्रवार यानी 28 मार्च को रिलीज होने जा रही है।
Tuesday, March 18, 2014 17:11 IST