2012 में 'बर्फी' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत करने वाली इलियाना डिक्रूज कहती है कि बॉलीवुड मेरे लिये नया था और मुझे यहां काफी कुछ सीखना पड़ा। यहां काम ज्यादा होता है, फिल्म की डबिंग से लेकर उसके प्रमोशन तक आपको समय देना होता है।
वह आगे कहती है कि दक्षिण भारत की तुलना में यहां प्रतियोगिता ज्यादा है। हालांकि मैं प्रतियोगिता को स्वस्थ तरीके से लेती हूं। यहां इतने ज्यादा अच्छे कलाकार हैं कि मुझे अपने आप को साबित करने के लिये मेहनत करनी ही होगी।
इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के प्रमोशन में व्यस्त है। इस फ़िल्म में इलियलाना के साथ-साथ नर्गिस फाखरी और वरुण धवन भी नजर आएँगे। फिल्म 4 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।