जावेद जाफरी ने बचपन की स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि उनकी तुलना में उनका छोटा भाई नावेद ज्यादा शैतान था। एक बयान में कहा गया है कि अभिनेता-फिल्मकार जावेद जाफरी डिजनी के नए शो 'कैप्टन टियाओ' में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शो के मेजबान और बाल कलाकार सादिल कपूर के साथ अपने बचपन की यादें साझा कीं।
जब सादिल ने पूछा कि बचपन में कौन ज्यादा नटखट था तो उन्होंने कहा, "नावेद मुझसे ज्यादा शैतान था। हम जब छोटे थे तो स्कूल खत्म होने के बाद हमारे घर के करीब लगे आम के पेड़ों पर चढ़ जाते और कच्चे आम चुराते। हमारे पड़ोसी जो उन पेड़ों के मालिक थे हम पर हवाई बंदूक चलाया करते।"
इस समय दोनों भाई अभिनेता रवि बहल के साथ रियलिटी शो 'बूगी वूगी' में निर्णायक की भूमिका में देखे जा रहे हैं। कार्यक्रम सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
उल्लेखनीय है कि जावेद और नावेद अपने जमाने के चर्चित हास्य अभिनेता जगदीप के बेटे हैं।
'कैप्टन टियाओ' हर रविवार रात दस बजे डिजनी चैनल पर प्रसारित होता है।
Tuesday, March 18, 2014 17:18 IST