होली के दिन तनीषा मुखर्जी जुहू स्थित निवास पर अरमान कोहली के घर गई। जहाँ उन्होंने अरमान के माता पिता, राजकुमार और निशि कोहली से मुलाकात की और अरमान के साथ जमकर होली खेली।
एक सूत्र के अनुसार, "क्योंकि यह एक पवित्र अवसर था, अरमान के पास भी एक मौका था तनीषा को अपने बुलाने और इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का एक अच्छा मौका था। जिसके जरिये वह तनीषा को अपने सभी परिवार वालों से मिलवाना चाहता था। जिस से उनका रिश्ता भी अगले कदम पर पहुंच गया है।"
सूत्र आगे कहता है कि "तनीषा भी उनके परिवार में काफी आरामदायक और सहज थी। यहाँ उन्होंने नासिर्फ एक दूसरे पर रंग फैंके बल्कि उन्होंने मूहमीठा सेरेमनी का भी आयोजन किया। अरमान का परिवार पहले ही तनीषा के लिए अपनी हरी झंडी दे चुका है। अब जैसे ही इस जोड़े को सही समय दिखेगा वे अपनी इस रिश्ते की घोषणा कर देंगे।"
सूत्र कहते है कि उनका यह रिश्ता ट्रैक पर है, तनीषा और अरमान हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आते है। अरमान के घर पर होली मनाने के बाद यह जोड़ा उस जगह पहुंचे जहाँ बॉलीवुड की दूसरी सेलिब्रिटी होली का जश्न मना रही थी। इन दोनों की प्रेम कहानी 'बिग बॉस-7' से शुरू हुई थी।
Wednesday, March 19, 2014 16:30 IST