कहा जा रहा है कि यशराज फिल्म्स ने अतुल सभरवाल को अपने गृह निर्माण से अलग कर दिया है। जिसका कारण था उनकी सह-अभिनेत्री और कथित प्रेमिका गीतिका त्यागी द्वारा सुभाष कपूर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाना।
दरअसल अतुल गीतिका द्वारा सुभाष पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप में उसके साथ थे। जिसके चलते यशराज को यह बात पसंद नहीं आई। और उन्होंने अतुल को अपने निर्माण-गृह से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
गृह-निर्माण से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि निर्देशक यशराज बैनर तले अपनी अगली फ़िल्म पर काम कर रहे थे, लेकिन अब ये डील खत्म हो चुकी है। यशराज फिल्म्स इस से पहले इस तरह के विवादों में पहले कभी भी नहीं उलझे थे। इसीलिए अतुल को बुलाया गया और उसे कह दिया गया कि यशराज अब और उनके साथ काम नहीं कर सकता।
निर्माण गृह ने इस खबर का यह कहते हुए खंडन कर दिया कि यह सच नहीं है। अतुल उनके साथ उनके अगले प्रोजेक्ट पर इसी बैनर के तले काम कर रहा है। वहीं अतुल ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया दी है, "यह बिलकुल आधार रहित और झूठी खबरें है।" मैंने इसी बैनर के तले अपनी स्क्रिप्ट को जारी रखा है।
वहीं दूसरे हाथ पर एक सूत्र का यह भी कहना है कि यश राज ने अपने रास्ते अतुल से अलग कर लिए है। लेकिन वह इस खबर को अभी फैलाना नहीं चाहते।
Wednesday, March 19, 2014 16:31 IST