लगता है इन दिनों बॉलीवुड में करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान दोनों के ही भाव कम हो रहे हैं। तभी पहले करीना कपूर खान ने अपनी फीस घटाई और अब खबर है कि सैफ अली खान ने भी एक ऐड के लिए अपनी फीस कम करने का फैसला कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि सैफ ने एक डियो ब्रांड के लिए अपनी फीस तीन गुना कम कर दी है। सैफ अभी तक एक ऐड के लिए 4.5 करोड़ रुपए लेते रहे हैं, लेकिन कंपनी से बातचीत के बाद उन्होंने अपने भाव कम कर दिए और अब वे 1.5 करोड़ रुपये में कंपनी के साथ डील के लिए राजी हो गए। माना जा रहा है कि उनके पास फिलहाल कुछ खास प्रोजेक्ट नहीं हैं, इसलिए वे ऐसा कर रहे है।
बताया जाता है कि ये डियो का ये ब्रांड इंडिया में नया है। बहुत ज्यादा चर्चित नहीं है, इसे एक चर्चित चेहरे की तलाश है जो इस ब्रांड को एक नई पहचान दे सके। ब्रांड ने इस बावत बी टाउन के कई स्टार्स से बात की है, लेकिन सैफ ने इसके लिए अपनी हामी भर दी है। इससे पहले इस ब्रांड ने कई मॉडल्स को लेकर ऐड किए हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब ये ब्रांड स्टार के साथ ऐड करेगा। सैफ की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं दूसरी तरफ अभिनेता के करीबी एक सूत्र का कहना है कि ये फीस प्रोडक्ट पर निर्भर करती है। वह एक जाने-चेहरे है, और इस तरफ के विज्ञापनो के कितने ही प्रस्ताव उनके पास आते रहते है। लेकिन वह किसी भी प्रोडक्ट के लिए बहुत ध्यान रखते है और इसके बाद ही उसके लिए हाँ करते है। ज्यादातर वह वही प्रोडक्ट चुनते है जो उनके फ्री होने पर उनके पास आता है।
Wednesday, March 19, 2014 16:34 IST