टीवी क्वीन कहलाने वाली एकता कपूर एक दिन के लिए अभिनेत्री सनी लियोन बनना चाहती हैं। ये बात उन्होंने खुद कही है। वह कहती है कि अगर एक दिन के लिए भी वह सनी लियोन बनती हैं तो उनके लिए बहुत खुशी की बात होगी।
एकता ने फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के प्रमोशन के दौरान एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं हैं। उन्होंने कहा, 'हर लड़का एक पल के लिए ही सही लेकिन सनी के बारे में सोचता है, बोल्डनेस और सेक्सीनेस की जब भी बात होती है, सबसे पहले सनी का नाम दिमाग में आता है। मुझे खुशी होगी कि अगर मैं उस जगह पर खुद को रखकर देख सकूं। यही नहीं सनी एक ऐसी महिला हैं जो अपनी सेक्सी अपील से कंफरटेबल है। सनी के साथ काम करना अपने आप में गर्व की बात है क्योंकि सनी ने फिल्म को अपनाया है, सिर्फ सेक्स नहीं बल्कि अभिनय को तवज्जो दिया है।'
उधर, सनी ने भी कहा कि, 'नारी शक्ति के बारे में अगर बात की जाए तो एकता का नाम सबसे पहले आता है। हर लड़की एकता जैसी बनना चाहती है। मैं भी एक दिन के लिए ही सही लेकिन एकता बनना चाहती हूं।'
Wednesday, March 19, 2014 16:35 IST