हाल ही में फिल्म 'गुलाब गैंग' में नजर आईं अभिनेत्री तनिशा चटर्जी ने लोगों से बेसहारा कुत्तों, बिल्लियों को गोद लेने का आग्रह किया है। तनिशा पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया के नए विज्ञापन में एक परी बनी हैं और वेलफेयर फॉर स्ट्रे डॉग्स संस्था द्वारा बचाए गए एक प्यारे से पिल्ले को गोद में उठाए हुए हैं।
इस तस्वीर का शीर्षक है, 'बी एन एंजेल फॉर एनिमल्स : ऑलवेज एडॉप्ट, नेवर बाय' (पशुओं की रक्षा करें : खरीदें नहीं, गोद लें)।
तनिशा ने पेटा के लिए दिए गए साक्षात्कार में कहा कि बेसहारा पशुओं को मदद और देखभाल की जरूरत है।
उन्होंने कहा, "हमने महसूस किया कि यह धरती हम सबकी है। हमें अपनी प्रकृति और आसपास की देखभाल करनी चाहिए और सड़कों पर भटकने वाले बेसहारा पशुओं की मदद करनी चाहिए।"
तनिशा को 2007 में आई उनकी ब्रिटिश फिल्म 'ब्रिक लेन' और 2005 में आई निर्देशक फ्लोरेन गैलेनबर्गर की 'शैडोज ऑफ टाइम' के लिए काफी तारीफें मिली थीं। फिल्म 'देख इंडिया सर्कस' के लिए न्यूयार्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब भी दिया गया था।
Wednesday, March 19, 2014 16:38 IST