क्या फिल्म को छोड़ने के बाद उसके बारे में बोलना नैतिक है?

Thursday, March 20, 2014 17:33 IST
By Santa Banta News Network
अपने हालिया एक साक्षात्कार में करीना ने कहा था, "मैं दूसरें अभिनेताओं को काम दिलाने के लिए खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मैं आशा करती हूँ कि जिन बड़ी फिल्मों को मैंने छोड़ दिया था उन्हें करने के बाद वो अभिनेता बड़े सितारे बन गये होंगे। उन्होंने यह बयान 'राम लीला', 'रानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'फैशन', 'कल हो ना हो' और 'ब्लैक' जैसी फिल्मों को छोड़ने के लिए दिया था। ​

​ इस बारे में सोनम कपूर का भी यही मानना है कि जिस फ़िल्म के लिए आपने ना कह दिया है उसके बारे में बात करना उचित नहीं है। ​इस तरह से फिल्मों के बारे में बात करना प्रोफेसनल नहीं है।

​वह कहती है, "मैंने जो फ़िल्में नहीं की मैंने उनके बारे में कभी बात नहीं की। यह ठीक नहीं है क्योंकि उस प्रोजेक्ट को दूसरे अभिनेता कर रहे है।"

वह कहते है, ​"यहाँ कुछ ऐसे बुनियादी मूल्य होते है, जिनका पालन किया जाना चाहिए। अगर कोई एक खास फ़िल्म नहीं कर रहा है तो आपको कोई हक नहीं है कि आप फ़िल्म के लिए बुरे शब्द कहें। अगर आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है तो इसका मतलब ये नही है कि यह प्रोजेक्ट उतना अच्छा नहीं है जितना होना चाहिए था। अगर कोई आदमी एक फ़िल्म छोड़ रहा है तो उसके बहुत से कारण हो सकते है। किसी भी तरह से ये ठीक नहीं है कि आप उसके बारे में बात करें। बॉलीवुड किसी के लिए भी एक समझदार जगह सिर्फ तभी हो सकती है जब आप अपने व्यवहार का ध्यान रखते है।

​खुराना कहते है, "उनसे बात करने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा है और मुझे वैसे पेश किया है जैसा कि मैं नहीं हूँ। अगर मैं उनसे इस बारे में बात भी करूँगा तो मुझे कुछ भी हांसिल नहीं होगा। लेकिन मेरे पास उनके खिलाफ कुछ नहीं है।"

​तिग्मांशु धुलिया भी इस पर अपनी राय रखते हुए कहते है कि किसी ऐसी फ़िल्म के बारे में बोलना जिसका हम और ज्यादा हिस्सा नहीं है केवल दो पार्टियों के बीच में दुश्मनी होना है। " भले ही इसका अभिनेताओं को अंदाजा ना होता हो लेकिन इस से प्रोजेक्ट पर बहुत फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि ये सिर्फ उनके लिए पब्लिसिटी का एक तरीका है, जिसके लिए वे इस तरह के बयान देते है।

​वहीं उमेश शुक्ला भी अपनी आगामी फ़िल्म के बारे में बात करते हुए कहते है कि श्रद्धा कपूर ने भी उनकी फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था। किसी फ़िल्म में अभिनेता या अभिनेत्री की अदला बदली फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत ही आम बात है। और इसके बारे में बात करने का कोई फायदा भी नहीं है।

​" ​​किसी एक की जगह पर दूसरे को लेना अपराध नहीं माना जाना चाहिए। श्रद्धा, जो पहले मेरी फ़िल्म का हिस्सा होना चाहती थी, यहां तक कि उसने इस पर बातचीत करने के लिए मुझे बुलाया भी था। बाद में उन्हें इसे तारीखों की समस्या के चलते छोड़ दिया।"

​वह आगे कहते है कि हालाँकि अफवाहें ये उडी थी कि अभिनेत्री ने फ़िल्म को लेकर इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह बड़े अभिेनेताओं के साथ काम नहीं करना चाहती थी।

​​​इस तरह के उदाहरण उद्योग में जाना लाजिमी है:​ करीना कपूर मधुर भंडारकर के लिए उनकी पहली पसंद थी, लेकिन बाद में जब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया तो ये किरदार उन्होंने ऐश्वर्या को दे दिया। लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते मधुर को यह फ़िल्म फिर से करीना को ही सौपनी पड़ी।फिर करीना ने ना सिर्फ फ़िल्म के लिए हाँ की बल्कि उन्होंने इसके लिए मोटी रकम भी मांगी। कुछ सेलेब्रिटी जिस प्रोजेक्ट को छोड़ देते है उसके बारे में बात करना पसंद करते है, वहीं कुछ चुप्पी साध लेते है। ​​
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT