क्या फिल्म को छोड़ने के बाद उसके बारे में बोलना नैतिक है?

Thursday, March 20, 2014 17:33 IST
By Santa Banta News Network
अपने हालिया एक साक्षात्कार में करीना ने कहा था, "मैं दूसरें अभिनेताओं को काम दिलाने के लिए खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मैं आशा करती हूँ कि जिन बड़ी फिल्मों को मैंने छोड़ दिया था उन्हें करने के बाद वो अभिनेता बड़े सितारे बन गये होंगे। उन्होंने यह बयान 'राम लीला', 'रानी', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'फैशन', 'कल हो ना हो' और 'ब्लैक' जैसी फिल्मों को छोड़ने के लिए दिया था। ​

​ इस बारे में सोनम कपूर का भी यही मानना है कि जिस फ़िल्म के लिए आपने ना कह दिया है उसके बारे में बात करना उचित नहीं है। ​इस तरह से फिल्मों के बारे में बात करना प्रोफेसनल नहीं है।

​वह कहती है, "मैंने जो फ़िल्में नहीं की मैंने उनके बारे में कभी बात नहीं की। यह ठीक नहीं है क्योंकि उस प्रोजेक्ट को दूसरे अभिनेता कर रहे है।"

वह कहते है, ​"यहाँ कुछ ऐसे बुनियादी मूल्य होते है, जिनका पालन किया जाना चाहिए। अगर कोई एक खास फ़िल्म नहीं कर रहा है तो आपको कोई हक नहीं है कि आप फ़िल्म के लिए बुरे शब्द कहें। अगर आप किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं है तो इसका मतलब ये नही है कि यह प्रोजेक्ट उतना अच्छा नहीं है जितना होना चाहिए था। अगर कोई आदमी एक फ़िल्म छोड़ रहा है तो उसके बहुत से कारण हो सकते है। किसी भी तरह से ये ठीक नहीं है कि आप उसके बारे में बात करें। बॉलीवुड किसी के लिए भी एक समझदार जगह सिर्फ तभी हो सकती है जब आप अपने व्यवहार का ध्यान रखते है।

​खुराना कहते है, "उनसे बात करने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा है और मुझे वैसे पेश किया है जैसा कि मैं नहीं हूँ। अगर मैं उनसे इस बारे में बात भी करूँगा तो मुझे कुछ भी हांसिल नहीं होगा। लेकिन मेरे पास उनके खिलाफ कुछ नहीं है।"

​तिग्मांशु धुलिया भी इस पर अपनी राय रखते हुए कहते है कि किसी ऐसी फ़िल्म के बारे में बोलना जिसका हम और ज्यादा हिस्सा नहीं है केवल दो पार्टियों के बीच में दुश्मनी होना है। " भले ही इसका अभिनेताओं को अंदाजा ना होता हो लेकिन इस से प्रोजेक्ट पर बहुत फर्क पड़ता है। मुझे लगता है कि ये सिर्फ उनके लिए पब्लिसिटी का एक तरीका है, जिसके लिए वे इस तरह के बयान देते है।

​वहीं उमेश शुक्ला भी अपनी आगामी फ़िल्म के बारे में बात करते हुए कहते है कि श्रद्धा कपूर ने भी उनकी फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था। किसी फ़िल्म में अभिनेता या अभिनेत्री की अदला बदली फ़िल्म इंडस्ट्री में बहुत ही आम बात है। और इसके बारे में बात करने का कोई फायदा भी नहीं है।

​" ​​किसी एक की जगह पर दूसरे को लेना अपराध नहीं माना जाना चाहिए। श्रद्धा, जो पहले मेरी फ़िल्म का हिस्सा होना चाहती थी, यहां तक कि उसने इस पर बातचीत करने के लिए मुझे बुलाया भी था। बाद में उन्हें इसे तारीखों की समस्या के चलते छोड़ दिया।"

​वह आगे कहते है कि हालाँकि अफवाहें ये उडी थी कि अभिनेत्री ने फ़िल्म को लेकर इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह बड़े अभिेनेताओं के साथ काम नहीं करना चाहती थी।

​​​इस तरह के उदाहरण उद्योग में जाना लाजिमी है:​ करीना कपूर मधुर भंडारकर के लिए उनकी पहली पसंद थी, लेकिन बाद में जब उन्होंने इसके लिए मना कर दिया तो ये किरदार उन्होंने ऐश्वर्या को दे दिया। लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते मधुर को यह फ़िल्म फिर से करीना को ही सौपनी पड़ी।फिर करीना ने ना सिर्फ फ़िल्म के लिए हाँ की बल्कि उन्होंने इसके लिए मोटी रकम भी मांगी। कुछ सेलेब्रिटी जिस प्रोजेक्ट को छोड़ देते है उसके बारे में बात करना पसंद करते है, वहीं कुछ चुप्पी साध लेते है। ​​
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT