पहचान कौन: प्रतिद्वन्दी की जांच पड़ताल में जुटी ये अभिनेत्री

Thursday, March 20, 2014 17:41 IST
By Santa Banta News Network
एक हालिया कार्यक्रम में ​ये युवा अभिनेत्री एक ​समन्वय​ कलाकार ​को कौने में ले जाकर चैट करने लगी। जिसे वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने भी महसूस किया। इस गरीब असहाय आदमी को बाद में ये समझ में आया कि वह उन से इतने प्रेम से पेश क्यों आ रही थी। दरसल वह अपनी विरोधी डस्की अभिनेत्री के बारे में हॉट गॉसिप और उसे फिल्मों और विज्ञापनो के लिए मिलने वाली रकम की जानकारी हांसिल करना चाहती थी।

​कुछ देर तक इधर उधर की बात करने के बाद आखिर कर अभिनेत्री मुद्दे पर आ गई। और समन्वयक से अभिनेत्री के बारे में पूछने लगी। क्योंकि वह उनके बारे में सारी जानकारी रखता था। कुछ अनिच्छुक खुलासों के बाद अभिनेत्री ने इस डस्की अभिनेत्री के बारे में और भी जानकारी लेना शुरू कर दिया। जिसमें उसकी हर एक फ़िल्म, और विज्ञापन के बारे में उसने सवाल किये।

​​इन मोहतरमा की पूछताछ इतनी बढ़ती जा रही थी कि वह हर एक बात के बारे में बारीकी से जानकारी ले रही थी यहाँ तक कि दूसरी अभिनेत्री की कमाई कि भी। इसके बाद समन्वयक असहज होना महसूस हो गया। ​​एक खास बात और कि ये अभिनेत्री अपनी इस प्रतिद्वंदी जिसके बारे में वह जाँच पड़ताल कर रही थी, उसके साथ कभी किसी भी जगह पर नहीं दिखी। ​​​यही नही इन मोहतरमा ने कई जगह अपनी इस प्रतिद्वंदी के साथ अपने रिश्तों की खटास और किसी जगह पर एक साथ ना दिखने के इशारे भी दिए है। लेकिन जल्द ही दोनों एक दूसरे के साथ दिखी। मजेदार बात ये है कि दूसरी अभिनेत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद थी। लेकिन वह इन मोहतरमा की उपस्थिति से बिलकुल अंजान थी।
एलोन मस्क की मां के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करती दिखी जैकलीन!

हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ ने न केवल अपनी सुंदरता से बल्कि अपने ऑन-स्क्रीन प्रदर्शनों

Tuesday, April 22, 2025
पुलकित और इसाबेल की जोड़ी बड़े पर्दे पर रोमांटिक धमाका करने के लिए तैयार, मजेदार टीजर रिलीज़!

पुलकित सम्राट जिन्होंने फिल्म 'तैश' में अपने अभिनय कौशल से लोगों को दीवाना बना लिया था, वह अब अपनी अगली फिल्म

Tuesday, April 22, 2025
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT