एक हालिया कार्यक्रम में ये युवा अभिनेत्री एक समन्वय कलाकार को कौने में ले जाकर चैट करने लगी। जिसे वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने भी महसूस किया। इस गरीब असहाय आदमी को बाद में ये समझ में आया कि वह उन से इतने प्रेम से पेश क्यों आ रही थी। दरसल वह अपनी विरोधी डस्की अभिनेत्री के बारे में हॉट गॉसिप और उसे फिल्मों और विज्ञापनो के लिए मिलने वाली रकम की जानकारी हांसिल करना चाहती थी।
कुछ देर तक इधर उधर की बात करने के बाद आखिर कर अभिनेत्री मुद्दे पर आ गई। और समन्वयक से अभिनेत्री के बारे में पूछने लगी। क्योंकि वह उनके बारे में सारी जानकारी रखता था। कुछ अनिच्छुक खुलासों के बाद अभिनेत्री ने इस डस्की अभिनेत्री के बारे में और भी जानकारी लेना शुरू कर दिया। जिसमें उसकी हर एक फ़िल्म, और विज्ञापन के बारे में उसने सवाल किये।
इन मोहतरमा की पूछताछ इतनी बढ़ती जा रही थी कि वह हर एक बात के बारे में बारीकी से जानकारी ले रही थी यहाँ तक कि दूसरी अभिनेत्री की कमाई कि भी। इसके बाद समन्वयक असहज होना महसूस हो गया। एक खास बात और कि ये अभिनेत्री अपनी इस प्रतिद्वंदी जिसके बारे में वह जाँच पड़ताल कर रही थी, उसके साथ कभी किसी भी जगह पर नहीं दिखी। यही नही इन मोहतरमा ने कई जगह अपनी इस प्रतिद्वंदी के साथ अपने रिश्तों की खटास और किसी जगह पर एक साथ ना दिखने के इशारे भी दिए है। लेकिन जल्द ही दोनों एक दूसरे के साथ दिखी। मजेदार बात ये है कि दूसरी अभिनेत्री भी इस कार्यक्रम में मौजूद थी। लेकिन वह इन मोहतरमा की उपस्थिति से बिलकुल अंजान थी।
Thursday, March 20, 2014 17:41 IST