'रागिनी एमएमएस-2' की शूटिंग और बाकी कार्यों के खत्म होने के बाद वह फ़िल्म के प्रोमोशन में जुट गई है। लेकिन उनके लिए प्रोमोशन में काफी समस्या भी आ रही है। जिसके चलते उन्हें अपना इंदौर जाने की योजना रद्द कर के भोपाल की टिकेट खरीदनी पड़ी है।
दरसल पहले प्रोमोशन के लिए सनी को इंदौर (मध्य प्रदेश ) जाना था। लेकिन बजरंग दल द्वारा इसका जमकर विरोध करने और किसी भी होटल में उन्हें स्वीकृति ना मिलने के बाद गृह-निर्माण को यह योजना रद्द करनी पड़ी।
![](https://santabanta.com/newsite/cinemascope/feed/2023/sunny-husband2.jpg)
Thursday, March 20, 2014 17:43 IST