फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने यहां गिरीश मलिक की आगामी फिल्म 'जल' का संगीत जारी किया। बुधवार रात आयोजित हुए कार्यक्रम में फिल्म की नवोदित संगीतकार जोड़ी सोनू निगम और तालवादक-तबला उस्ताद विक्रम घोष ने प्रस्तुति दी।
सोनू ने एक विज्ञप्ति में कहा, "जब विक्रम और मैंने संगीतकार बनने का निर्णय लिया तो यह बात बिल्कुल साफ थी कि हालांकि, यह बहुत सी फिल्में हैं जिन्हें हम चुन सकते हैं, जो चीज हमें जोड़ेगी वह सिर्फ एक मजबूत पटकथा वाली फिल्म होगी, जिसमें संगीत एक अभिन्न अंग के रूप में हो।"
'जल' फिल्म का संगीत कच्छ के रण से प्रेरित है, जहां फिल्म की शूटिंग हुई थी।
एलबम में तीन गीत हैं, जिनमें शुभा मुद्गल, उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान और सोनू सरीखे गायकों की आवाज है।
पूरब कोहली, कीर्ति कुलकर्णी और तनीषा चटर्जी अभिनीत 'जल' चार अप्रैल को रिलीज होगी।
Friday, March 21, 2014 17:51 IST