एकता कपूर की पहली फ़िल्म की तरह ही सनी लियोन अभिनीत फ़िल्म 'रागिनि एमएमएस-2' की शुरुआत भगवान के नाम से ही हुई है। इस बार उन्होंने फ़िल्म की शुरुआत हनुमान चालीसा के साथ की है।
सूत्रों का कहना है कि एकता मानती है कि प्रार्थना को शामिल करना भाग्यशाली रहा है और यह सभी बुरी नजरों को फिल्म से दूर रखेगा। सूत्रों ने कहा कि फिल्म की शुरूआत हनुमान चालीसा के चित्रों के साथ होगी। भूषण पटेल निर्देशित इस फिल्म में संध्या मृदुल, प्रवीण डबास, सलील प्रेम और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है।
Friday, March 21, 2014 17:53 IST