इस साल प्रसिद्द हास्य कलाकार महमूद की 10 वीं पुण्यतिथि है और इसी उपलक्ष में उनके भाई और फ़िल्म निर्माता अली अनवर ने उनकी फ़िल्म की स्क्रीनिंग की योजना बनाई है, जिसे बिग बी हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे।
फ़िल्म की स्क्रीनिंग अगले महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी जो एक महीने तक चलेगी। फ़िल्म को चुनिंदा पीवीर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
स्क्रीनिंग में महमूद की सबसे लोकप्रिय फ़िल्म 'बॉम्बे टू गोवा' को दिखाया जाएगा। अनवर कहते है कि उन्होंने फ़िल्म स्क्रीनिंग का फैंसला केवल बॉम्बे से गोवा के लिए ही किया है। क्योंकि यह एक आइकॉनिक फ़िल्म है जो आज के दौर पर भी फिट बैठती है।
वह आगे कहते है, "चार दशकों से भी ज्यादा समय के बाद उनकी इस फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखना बेहद मनोरंजक और ख़ुशी से भरा होगा। हमें ख़ुशी है कि इसके लिए झंडा अमिताभ बच्चन दिखाएंगे। इसके अलावा हम उनकी दूसरी फिल्मों को भी दिखाना चाहते है लेकिन अभी हमने एक के बारे में ही सोचा है।
Saturday, March 22, 2014 16:34 IST