अगर सूत्रों की बात पर यकीन किया जाए तो कमाल आर खान के चलते निर्देशक मोहित सूरी को अपनी फ़िल्म 'विलेन' की शूटिंग को रोकना पड़ा है। जिसका कारण है कमाल आर खान जिन्हें केआरके भी कहा जाता है का अचानक से अपने दूसरे व्यापारिक वायदों में व्यस्त हो जाना।
एक सूत्र के अनुसार, "केआरके को इस हफ्ते फ़िल्म के लिए शूट करना था लेकिन अपनी कुछ व्यापा रिक प्रतिबद्धताओं के चलते इस हफ्ते फ़िल्म के लिए वक़्त ना होने के लिए कह दिया। उन्हें यह दृश्य रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अन्य अभिनेताओं के साथ मिलकर शूट करना था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति के चलते शूट को रद्द ही करना पड़ा।"
इस बारे में निर्देशक मोहित सूरी और निर्माता एकता कपूर से तो बात नहीं हो पाई है, लेकीन केआरके से की गई बात चीत में उन्होंने इस खबर की पुष्टि की, "मुझे 18 मार्च से शूट शुरू करनी थी लेकिन मेरे पास कुछ मेरे व्यापारिक वायदों के चलते दिल्ली जाना था। अब मैं फ़िल्म को 29 मार्च से शुरू करूँगा।"
Saturday, March 22, 2014 16:35 IST