कंगना की फ़िल्म 'क्वीन' को दर्शकों से अच्छा भाव मिलते ही उनके उन्हें भी हौंसला मिल गया है, और अब उन्होंने अपनी फिल्मों और विज्ञापनो के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।
एक सूत्र के अनुसार, "विकास बहल की फ़िल्म 'क्वीन' की सफलता के बाद कंगना के अपनी फीस बढ़ा दी है। वह इंडस्ट्री की मुख्य अदाकाराओं में से एक है और इसलिए उनका अपनी फीस बढ़ाना भी लाजमी है। कथित तौर पर कंगना ने सुजॉय घोष की फ़िल्म के लिए 3.4 से 4 करोड़ तक की फिस ली है।"
कहा जा रहा है कि सुजॉय घोष की यह फ़िल्म उन्हें विद्या के फ़िल्म से बाहर चले जाने के बाद मिली है। कंगना से इस बारे में बात नहीं हो पाई है।
Saturday, March 22, 2014 16:41 IST