गैंग ऑफ़ घोस्ट' के प्रदर्शित होते ही राजपाल यादव अब अपनी फ़िल्म 'हमें तो लूट लिया' की शूटिंग में जुट गये है।
राजपाल को हाल ही में मुंबई के ही लोखंडवाला, अंधेरी, में शूटिंग करते हुए देखा गया। जिसमें वह अपने सह-अभिनेता सिद्धार्थ सिंह के साथ बाईक पर दृश्य शूट करवाते नजर आये।
Saturday, March 22, 2014 16:43 IST