शाहिद कपूर की फ़िल्म 'हैदर' की शूटिंग तो काफी मेहनत और जद्दोजहद के बाद खत्म हो गई है लेकिन, शूट खत्म होते ही शाहिद ने फ़िल्म से जुड़ा अनुभव सभी के साथ बांटा है। उनका कहना है कि ये फ़िल्म उनके लिए अब तक की सब से चुनौतीपूर्ण फ़िल्म थी।
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म शेक्सपियर के त्रासदी नाटक हेमलेट पर आधारित है जिसके बारे में शाहिद ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है, "'हैदर' की शूटिंग खत्म... केवल अगर आप इस किरदार को निभाओ तभी ये समझ सकते हो कि यह कितना मुश्किल था...संभवतः ये मेरा अब तक का सबसे मुश्किल किरदार था।
साथ ही वह यह भी लिखते है, "और यहाँ से बस कहाँ जाती है... अभी तक कोई निशान नहीं...गहरे-गहरे घर और बहुत ही आरामदायक सोफे"
फ़िल्म ' हैदर'में शाहिद और श्रद्धा के अलावा इरफान खान, तब्बू और के के मेनन भी दिखाई देंगे। फ़िल्म 12 सितंबर को प्रदर्शित होगी।
Saturday, March 22, 2014 16:44 IST