'बिग बॉस-7' की विजेता और शो में अपने और कुशाल टंडन के साथ रिश्तों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाली गौहर खान के बारे में कहा जा रहा है कि इस शो के बाद उनके भाव काफी बढ़ गये है। यहाँ तक कि शो से पहले जो फ़िल्म उन्होंने साइन की थी उसके निर्देशक को भी उन्होंने काफी परेशान किया है।
राजीव झावेरी के निर्देशन और अजय छिब्बर के निर्माण में बनने वाली यह फ़िल्म 'फीवर' गौहर खान और राजीव खंडेलवाल अभिनीत फ़िल्म है। जिसके लिए गौहर को प्रस्ताव उनके बिग बॉस में जाने से पहले मिला था लेकिन उन्होंने बिग बॉस में एंट्री के प्रस्ताव के बाद फ़िल्म से किनारा कर लिया।
क्रूमेम्बर कहते हैं, "गौहर इस फ़िल्म की शूटिंग बिग बॉस में जाने से पहले ही शुरू करने वाली थी। यहां तक कि उसने शो के निर्माता को भी शो में भाग लेने की जानकारी नहीं दी। उसने वही किया जो उसके मन में आया। वहीं दूसरी तरफ निर्माता इस मामले में कोई कदम नहीं उठा सके क्योंकि उनके साथ निर्माता का ऐसा कोई अनुबंध नहीं था कि वह उन्हें किसी और प्रोजेक्ट में जाने से रोक सकता।
मजेदार बात ये है कि मजेदार बात ये है कि गौहर खान अब अपने टंडन के साथ प्रेम को लेकर बहेद धन्य महूसस कर रही है। जैसे ही उन्होंने बिग बॉस जीता वह कुछ दिनों के ब्रेक के बाद अपने दूसरे रियलिटी शो 'खतरों के खिलाडी' में टंडन के साथ शामिल हो गई।
शो जीतने के बाद गौहर उस फ़िल्म को करने के लिए राजी नहीं थी उन्हें लगा कि जैसे उन्होंने यह फ़िल्म जल्दबाजी में साइन कर ली थी। यही बात उन्होंने अपने दोस्तों के सामने भी कही। हालाँकि सूत्र कहते है कि अब गौहर ने फ़िल्म को अपनी डेट दे दी है।
सूत्र बताते है, "सूत्र आगे कहते है काफी मान-मुनव्वल के बाद गौहर फ़िल्म के लिए तैयार हो गई है और अपनी डेट भी दे दी है। वैसे फ़िल्म के बारे में य भी कहा गया था कि पहले यह फ़िल्म आयशा टाकिया को दी गई थी, लेकिन फ़िल्म के अभिनेता और गौहर के सह-कलाकार राजीव खंडेलवाल की सिफारिश पर इसके लिए गौहर को प्रस्ताव दिया गया था।
वहीं जब इसके बारे में जानकारी के लिए गौहर से संपर्क किया गया तो उन्होंने निर्माता को इस तरह की परेशानी में डालने से इंकार कर दिया।वह कहती है, "वह फ़िल्म के अंतिम कार्यक्रम के लिए स्विजरलैंड में शूट कर रही है।
"मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूँ। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। क्योंकि एक मुख्य अभिनेत्री के रूप में यह मेरी पहली फ़िल्म है इसलिए मैं इसके प्रदर्शित होने का बैचेनी से इंतजार कर रही हूँ।"
Saturday, March 22, 2014 16:47 IST