पूजा ने ट्विटर पर लिखा, "एक युवती बॉलीवुड में काम पाने की आस में सुबह 5.30 बजे मेरे घर पहुंची। उसका कहना था कि राजीव मल्होत्रा नाम के एक शख्स ने मेरा कास्टिंग एजेंट होने का दावा करते हुए उसे मेरे पास भेजा। वह कह रही थी कि उसने फेसबुक पर मुझसे बात भी की और मैंने ही उसे मिलने के लिए बुलाया है।"
पूजा ने आगे लिखा, "यह तो जाहिर तौर पर खतरे वाली बात है। कोई फेसबुक पर मेरे नाम का गलत उपयोग कर रहा है।"
इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए पूजा ने लिखा, "मेरा कोई एजेंट या सहयोगी मेरा प्रतिनिधि नहीं है। यह राजीव मल्होत्रा नाम का व्यक्ति नवयुवकों और नवयुवतियों को मेरे नाम पर धोखा दे रहा है।"