अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता पूजा भट्ट उस समय हैरान रह गईं, जब एक युवती उनसे मिलने उनके घर आ पहुंची। शनिवार सुबह एक युवती ने पूजा के घर का दरवाजा खटखटाया और कहा कि उनके कास्टिंग एजेंट ने उसे भेजा है। पूजा का अनुमान है कि कोई उनके नाम का दुरुपयोग कर रहा है। उन्हें संदेह है कि कोई सोशल नेटवर्किं ग साइट पर उनके नाम से बॉलीवुड में करियर बनाने को उत्सुक युवाओं को धोखा दे रहा है।
पूजा ने ट्विटर पर लिखा, "एक युवती बॉलीवुड में काम पाने की आस में सुबह 5.30 बजे मेरे घर पहुंची। उसका कहना था कि राजीव मल्होत्रा नाम के एक शख्स ने मेरा कास्टिंग एजेंट होने का दावा करते हुए उसे मेरे पास भेजा। वह कह रही थी कि उसने फेसबुक पर मुझसे बात भी की और मैंने ही उसे मिलने के लिए बुलाया है।"
पूजा ने आगे लिखा, "यह तो जाहिर तौर पर खतरे वाली बात है। कोई फेसबुक पर मेरे नाम का गलत उपयोग कर रहा है।"
इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए पूजा ने लिखा, "मेरा कोई एजेंट या सहयोगी मेरा प्रतिनिधि नहीं है। यह राजीव मल्होत्रा नाम का व्यक्ति नवयुवकों और नवयुवतियों को मेरे नाम पर धोखा दे रहा है।"
Sunday, March 23, 2014 16:09 IST