अनुभवी कलाकार शीबा और मकरंद देशपांडे टेलीविजन धारावाहिक 'भूत आया' के एक एपीसोड में नजर आएंगे। शीबा इस धारावाहिक की निर्माता भी हैं। धारावाहिक के एक एपीसोड में वह बंगाली महिला की भूमिका में होंगी, जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए परालौकिक ताकतों से लड़ती है। मशहूर रंगमंच कलाकार मकरंद भी इस एपीसोड में दिखाई देंगे।
शीबा ने कहा, "यह बेहद रोमांचक कहानी थी और बंगाली संस्कृति और परंपरा के विचार ने मुझे इसका हिस्सा बनने के लिए आकर्षित किया। यह एक बेहतरीन अनुभव था।"
शीबा ने मकरंद के साथ काम करने का भी लुत्फ उठाया, जिनका कहना है कि 'भूत आया' का विचार काफी बढ़िया है।
मकरंद ने कहा, "मैंने जो भूमिका की है, वह बेहद चुनौतीपूर्ण है। मुझे डरावनी कहानियों में अभिनय करना पसंद है।"
इस विशेष एपीसोड में आने वाली फिल्म 'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' के कलाकार भी नजर आएंगे।
'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' के मुख्य कलाकारों में शरमन जोशी, माही गिल, सतीश कौशिक और अनुपम खेर शामिल हैं, जो मां-बेटी की कहानी के सूत्रधार होंगे।
यह एपीसोड रविवार को सोनी चैनल पर प्रसारित होगा।
Monday, March 24, 2014 14:24 IST