नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पहली फिल्म: सरफरोश (1999)
स्वतंत्र सिनेमा में एक चिर परिचित चेहरा बनने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ने इस तरह की फिल्मों में काम किया था जिसमें उनके लिए बेहद थोड़ी सी जगह थी। सबसे पहले उन्होंने जिस फ़िल्म में काम किया था वह आमिर खान की फ़िल्म 'सरफरोश' थी। इसके बाद उन्होंने 'मुन्ना भाई एमएमबीबीएस' में एक जेबकतरे की भूमिका निभाई थी।
श्रेयस तलपडे
पहली फिल्म: आंखें (2002)
2005 में आई फ़िल्म 'इकबाल' और 2008 में आई ' वेलकम टू सज्जनपुर' के लिए जाने जाने वाले श्रेयस तलपड़े ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत विपुल शाह की फ़िल्म 'आँखे' से की थी जिसमें उन्होंने एक बातूनी चाय विक्रेता की भूमिका निभाई थी।
शाहिद कपूर
पहली फिल्म: ताल (1999)
अगर आप को यह फ़िल्म अच्छे से याद हो तो, फ़िल्म के एक गाने 'कहीं आग लग लग जाए' में शाहिद कपूर ने बैकडांसर की भूमिका निभाई थी। लेकिन म्यूजिक वीडियों में काम करने वाला ये लड़का जब फ़िल्म 'इश्क विश्क' और फिर 'विवाह' में आया तो हीरो बन गया।
इरफान
पहली फिल्म: सलाम बॉम्बे! (1988)
हालांकि आसिफ कपाड़िया की 'वारियर' (2001) एक ऐसी फ़िल्म में थी जिसमें इरफ़ान के अभिनय ने लोगो को आकर्षित किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने मीरा नायर की फ़िल्म से ऑस्कर के लिए नामांकित फ़िल्म में काम किया था। फ़िल्म में उन्होंने एक पत्र लेखक की भूमिका निभाई थी। जो फ़िल्म के मुख्य किरदार बच्चे से उसकी माँ के लिए पत्र लिखने के लिए पैसे लेता है।
मल्लिका शेरावत
पहली फिल्म: जीना सिर्फ मेरे लिये (2002)
अगर मल्लिका की पहली फ़िल्म को आप 'ख्वाइश' (2003) समझ रहे है तो यह गलत है। वह 2002 में 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में सबसे पहले नजर आई थी जिसमें करीना और तुषार कपूर की मुख्य भूमिका थी। इसके बाद मल्लिका ने 2004 में आई फ़िल्म मर्डर से बड़ी शुरुआत की थी।जिसके बाद वह अचानक से स्पॉटलाइट में आ गई।
काजल अग्रवाल
पहली फिल्म: क्यूं हो गया ना (2004)
काजल ने इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय की सहेली का किरदार निभाया था। लेकिन उनकी एक फ़िल्म में झलक के बाद वह बॉलीवुड से गायब हो गई, और इसके बाद वह रोहित शेट्टी की कमर्शियल फ़िल्म 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ नजर आई थी।
पूजा चोपड़ा
पहली फिल्म: फैशन (2008)
पूजा को पहला मौका मधुरभंडारकर की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म 'फैशन' से मिला था। जिसके बाद उनकी दूसरी फ़िल्म हीरोइन थी। लेकिन उनकी मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म पिछले साल विधुत जामवाल के साथ आई, जिसका नाम कमांडो था।