इन अभिनेताओं ने छोटे किरदार करते-करते लगाई बड़ी छलांग

Monday, March 24, 2014 14:26 IST
By Santa Banta News Network
​ये वो अभिनेता है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में बेंहदर छोटे-छोटे और ​मामूली से किरदार से की थी। लेकिन कुछ समय तक छोटे-छोटे किरदारों के बाद ये इंडस्ट्री में बड़े नाम बनते चले गये। और एक वक़्त के बाद अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और खास पहचान बना ली।

नवाजुद्दीन ​ ​सिद्दीकी
पहली फिल्म: सरफरोश (1999)
​स्वतंत्र सिनेमा​ में एक चिर परिचित चेहरा बनने से पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ने इस तरह की फिल्मों में काम किया था जिसमें उनके लिए बेहद थोड़ी सी जगह थी। सबसे पहले उन्होंने जिस फ़िल्म में काम किया था वह आमिर खान की फ़िल्म 'सरफरोश' थी। इसके बाद उन्होंने 'मुन्ना भाई एमएमबीबीएस' में एक जेबकतरे की भूमिका निभाई थी।

​​​ श्रेयस तलप​डे ​
पहली फिल्म: आंखें (2002)
​2005 में आई फ़िल्म ​'इकबाल' और 2008 में आई ​'​ ​वेलकम टू सज्जनपुर' के लिए जाने जाने वाले श्रेयस तलपड़े ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत ​विपुल शाह की फ़िल्म 'आँखे' से की थी जिसमें उन्होंने एक बातूनी चाय विक्रेता ​ की भूमिका निभाई थी।

​​​शाहिद कपूर
पहली फिल्म: ताल (1999)
​अगर आप को यह फ़िल्म अच्छे से याद हो तो, फ़िल्म के एक गाने 'कहीं आग लग लग जाए' में शाहिद कपूर ने बैकडांसर की भूमिका निभाई थी। लेकिन म्यूजिक वीडियों में काम करने वाला ये लड़का जब फ़िल्म 'इश्क विश्क' और फिर 'विवाह' में आया तो हीरो बन गया।

इरफान
पहली फिल्म: सलाम बॉम्बे! (1988)
​​​हालांकि आसिफ कपाड़िया ​की 'वारियर' (2001) ​एक ऐसी फ़िल्म में थी जिसमें इरफ़ान के अभिनय ने लोगो को आकर्षित किया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने मीरा नायर की फ़िल्म से ऑस्कर के लिए नामांकित फ़िल्म में काम किया था। फ़िल्म में उन्होंने एक पत्र लेखक की भूमिका निभाई थी। जो फ़िल्म के मुख्य किरदार बच्चे से उसकी माँ के लिए पत्र लिखने के लिए पैसे लेता है।

​​​ मल्लिका शेरावत
पहली फिल्म: जीना ​सिर्फ मेरे लिये (2002)
​अगर मल्लिका की पहली फ़िल्म को आप 'ख्वाइश' (2003) समझ रहे है तो यह गलत है। वह 2002 में 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में सबसे पहले नजर आई थी जिसमें करीना और तुषार कपूर की मुख्य भूमिका थी। इसके बाद मल्लिका ने 2004​ में आई फ़िल्म मर्डर से बड़ी शुरुआत की थी।जिसके बाद वह अचानक से स्पॉटलाइट में आ गई।

​​​काजल अग्रवाल
पहली फिल्म: क्यूं हो गया ना (2004)
​काजल ने इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय की सहेली का किरदार निभाया था। लेकिन उनकी एक फ़िल्म में झलक के बाद वह बॉलीवुड से गायब हो गई, और इसके बाद वह रोहित शेट्टी की कमर्शियल फ़िल्म 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ नजर आई थी।

​​​ पूजा चोपड़ा
पहली फिल्म: फैशन (2008)
​पूजा को पहला मौका मधुरभंडारकर की ​​​राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ​फ़िल्म 'फैशन' से मिला था। जिसके बाद उनकी दूसरी फ़िल्म हीरोइन थी। लेकिन उनकी मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म पिछले साल विधुत जामवाल के साथ आई, जिसका नाम कमांडो था।
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
अभिरा देगी अरमान को तलाक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले हैं नए मोड़!

स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने इमोशनल कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है। हाल ही के ट्विस्ट में, अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुरोहित) एक मुश्किल दौर से गुजर

Saturday, December 21, 2024
गौरव खन्ना से रोहित बोस रॉय तक, ये चार होस्ट्स करेंगे ITA अवॉर्ड्स!

8 दिसंबर 2024 को आयोजित 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) ने टेलीविजन की उत्कृष्टता का शानदार जश्न मनाया। इस रात ने टीवी, फिल्म और ओटीटी की दुनिया के प्रमुख सितारों को एक साथ

Friday, December 20, 2024
इंडियन आइडल15: मानसी घोष ने पैराडॉक्स से क्यों पूछा बादशाह या हनी सिंह?

इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो, 'इंडियन आइडल सीज़न 15', 'क्रिसमस कॉन्सर्ट' नामक अपने स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव की खुशियां फैलाएगा। इस एपिसोड में कई

Friday, December 20, 2024
राही या माही में से प्रेम के लिए किसे चुनेगी अनुपमा ? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो अनुपमा भारत के सबसे पसंदीदा शोज़ में से एक है, इसकी परिवारिक कहानियों, इमोशनल मोमेंट्स और किरदारों के गहरे इमोशनल आर्क्स की वजह से। अब शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है, जहां

Friday, December 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT