फिल्म निर्माता वासु भगनानी को 'कुली नंबर 1' और 'हीरो नंबर 1' सरीखी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने 25 फिल्में बनाने का गौरव पाकर जश्न मनाया और उनकी इस उपलब्धि की अभिनेताओं ने तारीफ की। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जश्न का आयोजन यहां शनिवार को हुआ। पार्टी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा सरीखी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 'फालतू' और 'कल किसने देखा' सरीखी फिल्मों में अभिनय कर चुके वाशु के बेटे जैकी भी इस पार्टी में देखे गए।
फिल्मोद्योग के कुछ चर्चित नामों ने वासु को ट्विटर पर बधाई भी दी, जिनकी अगली फिल्म 'यंगिस्तान' और 'हमशक्ल' हैं। यहां पेश हैं हस्तियों द्वारा की गई ट्वीट :
अनुपम खेर : 25 फिल्में बनाने के लिए बधाई हो वाशु भगनानी जी। मुझे 'ओम जय जगदीश' फिल्म में लेने के लिए शुक्रिया।
रितेश देशमुख : 20 वर्षो में 25 फिल्में-उनमें से पांच में मुझे लेने के लिए शुक्रिया। बधाई हो सर।
मिलाप जावेरी : सबसे शालीन और दिलदार फिल्म निर्माताओं में से एक वासु भगनानी सर ने पिछली रात 25 फिल्में बनाने का जश्न मनाया।
सोफी चौधरी : मुबारक हो वासुजी। बहुत ही लाजवाब उपलब्धि और मैं जानती हूं कि आप अभी और बहुत सी फिल्में बनाएंगे।
Monday, March 24, 2014 14:26 IST