दिग्गज गायिका आशा भोंसले 1980 के दशक में गायक-संगीतकर बप्पी लाहिड़ी के साथ संगीत जगत में अपना जादू चला चुकी हैं। वह 'डिस्को डांसर' गीत से मशहूर हुए संगीतज्ञ बप्पी के साथ अब एक गीत रिकॉर्ड करने को लेकर उत्साहित हैं। आशा ने शनिवार को ट्वीट किया, "अर्से बाद आज (शनिवार) बप्पी लाहिड़ी के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया।"
80 वर्षीया आशा, राहुल देव बर्मन (आरडी बर्मन), ए.आर. रहमान और अनु मलिक सरीखे मशहूर संगीतकारों के लिए गा चुकी हैं। वह 1980 के दशक में बप्पी लाहिड़ी के लिए 'जवानी जानेमन, हसीन दिलरुबा', 'इंतहा हो गई इंतजार की' और 'दे दे प्यार दे' सरीखे गीत रिकॉर्ड कर चुकी हैं।
Monday, March 24, 2014 14:28 IST