सुनने में आया है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ दोनों ने ही आशुतोष गोवारीकर के फ़िल्मी प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। जिसका कारण है दोनों के पास समय ना होना।
एक सूत्र के अनुसार दीपिका के पास इस साल जो प्रोजेक्ट है उनमें, 'हैप्पी न्यू इयर', 'शुद्धि' और 'विंडो सीट' जैसी फ़िल्में है।
सूत्र कहता है, "दीपिका अब फ़िल्म निर्माताओं के बीच बहुत लोकप्रिय है।लेकिन उनके पास इस वक़्त दूसरी फ़िल्म के लिए समय नहीं है और वह इस पूरे साल दूसरी फिल्मों में व्यस्त रहने वाली है।"
वहीं साथ में खबर ये भी है कि इस फ़िल्म के लिए गोवारिकर ने इस फ़िल्म के लिए कैट को भी प्रस्ताव दिया था। लेकिन इस बारे में जानकारी रखने वाले एक और सूत्र का भी कहना है कि उन्होंने ने भी इस किरदार के लिए मना कर दिया है, और इसका कारण भी उनके पास वक्त ना होना है।"
वहीं दूसरी तरफ ऋतिक ने फ़िल्म के लिए निर्माता को हरी झंडी दे दी है। इस से पहले भी ये दोनों जोधा अकबर में साथ काम कर चुके है। वहीं दीपिका की बात की जाए तो वह भी 'खेलें हम जी जान से' में गोवारिकर के साथ काम कर चुकी है। हालाँकि फ़िल्म लोकप्रियता हांसिल नहीं कर पाई थी।
जहाँ इस बारे में गोवारिकर से बात नहीं हो पाई है वहीं कैट ने इस खबर की पुष्टि की है।
Monday, March 24, 2014 14:29 IST