फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली गई हैं, उन्हें वहां अपने दिवंगत पिता अशोक चोपड़ा की कमी खल रही है। रिपोर्टो के मुताबिक, वह हिमाचल प्रदेश के मनाली में ओलंपिक मेडल विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम के जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए गई हुई हैं।
प्रियंका ने रविवार को ट्वीट किया, "मुझे बाहर शूटिंग करना पसंद है..मेरे पिता के साथ जुड़ी मनाली की बहुत खूबसूरत यादे हैं। यह हमारी मनपसंद चीज थी..पहाड़ों पर चलना और रास्ते में हर एक फल के ठेले और ढाबे पर रुकना, कानफाडू संगीत और कार में गीत गाना।"
प्रियंका ने कहा, "फुटपाथ से बर्फ इकट्ठा करना और बर्फ की बॉल से मुकाबला करना..पाइन के शंकु इकट्ठे करना और आग जलाना। नदी के ठंडे पानी में फलों को ठंडा करना और जहां हमारा मन करे, वहां पिकनिक मनाना..मेरे पिता की साहस की भावना सहज और मजेदार थी। आपकी याद आती है पापा।"
Monday, March 24, 2014 14:32 IST