सुपरस्टार रजनीकांत के हजारों प्रशंसक उनकी आगामी तमिल फिल्म 'कोचादइयां' की सफलता की प्रार्थना करने के लिए यहां से 2 अप्रैल को तिरुपति की पदयात्रा पर निकलेंगे। 'कोचादइयां' 11 अप्रैल को प्रदर्शित होनी है। नेल्लोर स्थित रजनीकांत प्रशंसक क्लब के कोषाध्यक्ष एन. रवि पदयात्रा की अगुआई करेंगे।
रवि ने आईएएनएस को बताया, "2 अप्रैल को रजनीकांत के प्रशंसक क्लब से हजारों लोग तिरुपति के लिए रवाना होंगे। हम दो वर्षो बाद रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'कोचादइयां' की सफलता के लिए दुआ करेंगे। हम उनकी अच्छी सेहत और आगे ज्यादा से ज्यादा फिल्में करते रहने के लिए भी प्रार्थना करेंगे।"
'कोचादइया'ं का निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत अश्विन ने किया है। यह भारत की पहली फोटो-रिएलिस्टिक 3डी एनीमेटिड फिल्म बताई गई है।
छह भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, आर. शरत कुमार, नासिर और आदि पिनीशेट्टी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
Tuesday, March 25, 2014 17:48 IST