कहा जा रहा है कि ये फ़िल्म निर्माता-अभिनेता अपनी एक नई फ़िल्म बना रहे है। लेकिन साथ ही इन साहब का इनकी सह-अभिनेत्री के साथ भी जरूरत से ज्यादा दोस्ती यानी अफेयर हो गया। ऐसे में इनकी पत्नी को ये बात नागवार गुजरना तो लाजमी था ही, यानी इनके अफेयर ने इनकी शादी शुदा जिंदगी में भूकंप ला दिया।
जब निर्माता की पत्नी से यह सहन नहीं हुआ तो वह अपने इन पति महोदय का घर छोड़कर अपनी माँ के घर चली गई। लेकिन पत्नी के जाने के बाद जल्द ही फ़िल्म निर्माता को अपने किये का अहसास भी हो गया और उन्होंने अपनी इस प्रिय अभिनेत्री को तुरंत अपनी फ़िल्म से निकाल कर किसी और को फ़िल्म में कास्ट कर लिया।
हालाँकि अभी तक इनकी पत्नी तो घर वापस नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अब दोनों के बीच में सुलह जरुर हो गई है। यानी वह जल्दी ही अपने घर वापस भी आ जाएंगी।
Tuesday, March 25, 2014 17:49 IST