'सिंह ऑफ लाहौर' से चर्चा में आए संजय ने आईएएनएस को बताया, "मैं 1983 क्रिकेट विश्व कप पर फिल्म निर्देशित करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं इस बात से हैरान हूं कि अब तक किसी ने इस पर फिल्म क्यों नहीं बनाई। हम अभी इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं और साल के अंत में इसकी शूटिग शुरू होगी।"
उन्होंने कहा, "फिल्म के दो किरदार कपिल और सुनील से प्रेरित होंगे। कपिल और सुनील के जहां तक फिल्म में होने की बात है, इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। अभी इसके बारे में कहने का उचित समय नहीं है।"
फिल्म से जुड़े सूत्र ने हालांकि, कहा, "कपिल और सुनील फिल्म का हिस्सा हैं। वे संभवत: अतिथि भूमिका में होंगे।"
फिल्म का नाम '1983' रखा गया है और साल के अंत में इसकी शूटिंग शुरू होगी।
भारत ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप जीता था।