गुजरे जमाने की अभिनेत्री नंदा का मंगलवार सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। वह 75 साल की थीं। नंदा को फिल्म 'गुमनाम' और 'जब जब फूल खिले' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
उनके एक रिश्तेदार ने आईएएनएस को बताया, "दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह आवास पर ही उनका निधन हो गया।"
नंदा की घनिष्ठ मित्र अभिनेत्री वहीदा रहमान इस दुखद समाचार के मिलते ही उनके घर पहुंची।
वहीदा और नंदा ने एक साथ 'काला बाजार' फिल्म में अभिनय किया था।
Tuesday, March 25, 2014 17:54 IST