हाल ही में अमोल गुप्ता ने अपनी अगली फ़िल्म 'हवा हवाई' का फर्स्ट लुक लॉन्च कर दिया है। जो ना सिर्फ प्रेरणा के लिए वायदा करता हुआ सा लग रहा है बल्कि पोस्टर में समुंद्री किनारे की दिवार पर लिखी एक लाइन "कुछ सपने सोने नहीं देते" बेहद उत्साहवर्धक और मजेदार लाइन है।
अमोल गुप्ते इस से पहले 'तारे जमीं पर' और 'स्टेनली का डब्बा' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते है। इन दोनों फिल्मों के बाद उनकी यह तीसरी फ़िल्म है।
फिल्म पार्थो गुप्ते और साक़िब सलीम के अभिनय वाली ये फ़िल्म 9 मई को रिलीज होगी।
Tuesday, March 25, 2014 17:55 IST