अब तक कॉमेडी में हाथ आजमाने वाले अरशद वारसी अब मनीष झा की फ़िल्म अब 'द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा' से एक्शन भूमिका की शुरुआत करने जा रहे है।
अरशद कहते है, "मैंने कभी भी इतना खतरनाक एक्शन नहीं किया और ये मेरे लिए पहला मौका था। साथ ही मैंने अपने एक्शन दृश्यों को अपने ही दम पर करने का फैंसला किया है जब तक मैं ऐसा कर सकता हूँ। मुझे लगता है कि मैंने बिना किसी बॉडी डबल के सारे दृश्यों को आराम से कर लिया है और मैं इसके परिणाम से भी बेहद खुश हूँ।
Tuesday, March 25, 2014 17:58 IST