रितेश देशमुख अब अपनी अगली फ़िल्म 'हमशक्ल' से अपने दर्शकों का मनोरंजन करने की तैयारी में जुटे है।
रितेश ने वासु भागनानी की 25 वीं फ़िल्म की सालगिरह की पार्टी के अवसर पर कहा, "मुझे लगता है कि मैंने अब तक जितनी भी फ़िल्में की है 'हमशक्ल' उन सभी में सबसे हंसाने वाली फ़िल्म है।
साजिद खान द्वारा निर्देशित 'हमशक्ल' में रितेश ट्रिपल भूमिका में देखेंगे ।
इस से पहले 'ग्रैंड मस्ती' में कॉमेडी से धमाल करने वाले रितेश कहते है, "यह पहली ऐसी फ़िल्म होती जिसमें मुख्य किरदार ट्रिपल किरदारों में होंगे। फ़िल्म में बहुत उलझन है।
इस फ़िल्म में रितेश के अलावा सैफ अली खान और रामकपूर, बिपाशा बासु और तमन्ना भाटिया भी होंगे। यह फ़िल्म 20 जून को रिलीज होगी।
Tuesday, March 25, 2014 17:59 IST