अरबाज खान की फिल्म 'डॉली की डोली' की शूटिंग 31 मार्च से शुरू होगी। फिल्म के लिए फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री सोनम कपूर की रूप परीक्षा सोमवार को शुरू हुई। अरबाज ने सोमवार को ट्वीट किया, "डॉली की डोली' की शूटिंग 31 मार्च से शुरू हो रही है। सोनम कपूर द्वारा रूप टेस्ट के लिए आज (सोमवार) अलग रूप अपनाया जा रहा है..एक मजेदार दिन होना चाहिए।"
सोनम भी एक ऐसी फिल्म के लिए एक नया रूप आजमाए जाने से उत्साहित हैं, जिसमें वह एक ठग की भूमिका में हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "डॉली की डोली' के लिए रूप परीक्षा..डॉली के अलग-अलग रूपों को तलाशने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
'डॉली की डोली' में पुलकित सम्राट भी हैं और इसका निर्देशन नवोदित निर्देशक अभिषेक डोगरा करेंगे।
Tuesday, March 25, 2014 18:01 IST