फ़िल्म इंडस्ट्री पर 45 सालों तक राज करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि स्टारडम अब बीते दिनों की बात हो गयी है क्योंकि अब हर हफ्ते के अंत में नए कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर अवतरित हो रहे है।
बिग बी अपने ब्लॉग में लिखते है, "समय अब काफी बदल चुका है। पहले जहां इंडस्ट्री में काफी स्थायित्व होता था और कलाकार लंबे समय तक अपने स्टारडम के बल पर जमे रहते थे। वहीं अब हफ्ते दर हफ्ते यह ट्रेंडबदल जाता है। "
वह यह भी लिखते है, "कोई भी कलाकार अब लगातार राज नहीं कर सकता है। स्टारडम की बात अब पुरानी हो गयी है। अब हर वीकेंड पर नया टैलेंट देखने को मिल रहा है। एक सप्ताह में हम लोग दीपिका की बात करते हैं वहीं दूसरे वीकेंड में परिणीती चोपड़ा, फिर अगले सप्ताह में आलिया भट्ट और विद्या बालन की बात करते हैं। कुछ समय पहले रानी मुखर्जी और काजोल की बात हुआ करती थी।
अब स्टारडम का ट्रेंड हर हफ्ते बदलता है: अमिताभ
Wednesday, March 26, 2014 16:54 IST
