करीना कपूर आजकल जहाँ तहां अपनी बहन करिश्मा की तारीफों के कसीदे गढ़ रही है। जहाँ कुछ ही दिनों पहले सुनने में आया था कि वह तमन्ना भाटिया को बिलकुल अपनी बहन करिश्मा के जैसा बता रही थी। अब करीना करिश्मा के बारे में कह रही है कि वह अभिनेत्रियों से ज्यादा जवान लगती है।
वह कहती है, " करिश्मा के दो बच्चे हैं लेकिन वह कहीं से भी बच्चों की मां नहीं दिखती है। अपने लुक के कारण करिश्मा आज की कई अभिनेत्रियों से अब भी अधिक जवां दिखती हैं। करिश्मा बेहद खूबसूरत हैं और उनका दिल सोने का है।
वह यह भी कहती है कि उनकी बॉडी आज भी फिट है। उनकी खूबसूरती जेनेटिक है।
करिश्मा आज की अभिनेत्रियों से भी खूबसूरत है: करीना
Wednesday, March 26, 2014 16:55 IST
