सोनाक्षी सिन्हा के बारे में वैसे तो अब तक किसी के साथ लिंक अप के बारे में ज्यादा सुनने को नहीं मिला है। लेकिन कुछ दिनों से, जब से उन्होंने शाहिद के साथ फ़िल्म 'आर..राजकुमार' की है तब से उन्हें और शाहिद को लेकर जरुर खबरे उठ रही है। लेकिन अब सोनाक्षी ने जो बिना नाम जाहिर किये जो ट्वीट किया है उस से दूसरों को सोच में डाल दिया है कि वह किसके लिए बोल रही है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है, "इस संसार की सबसे बेहतरीन भावना वह होती है जब, आप उस चीज को छोड़ देते है जिसे आपको लगता है कि आप किसी के बिना नहीं कर सकते।
सोनाक्षी मैडम ने जो पोस्ट किया है क्या यह शाहिद कपूर के लिए है, या किसी और के लिए?
Wednesday, March 26, 2014 17:02 IST