मशहूर गायिका सुनिधि चौहान ने रोमांस-रोमांच से भरपूर आगामी टेलीविजन धारावाहिक 'एक हसीना थी' के शीर्षक गीत को अपनी आवाज दी है। तपस के रचे संगीत और मनोज यादव के लिखे शीर्षक गीत में अर्ध-शास्त्रीय भारतीय धुनों के मेल की एक झलक है।
सुनिधि कहती हैं कि गाने ने बहुत ही गजब रूप ले लिया है।
'बीड़ी जलाइले' और 'ऐंव्यी ऐंव्यी ऐंव्यी मैं तो लुट गया' जैसे गीत गाने वाली गायिका ने एक विज्ञप्ति में कहा, "बॉलीवुड गीतों ने मुझे एक पहचान दी और मुझे यकीन है कि 'एक हसीना थी' के इस गीत को भी दर्शकों से तारीफें मिलेंगी।"
संगीतकार तपस धारावाहिक के शीर्षक गीत से खुश हैं और कहा, "एक हसीना थी' जो संभावनाएं जाहिर करता है, उसमें सुनिधि की आवाज वैसा ही कुतूहल जोड़ती है। वह अनुभव और लहजे को एक साथ लाई हैं, जो गीत पर बिल्कुल फबता है।"
'एक हसीना थी' स्टार प्लस चैनल पर जल्द प्रसारित होगा। इसमें संजीदा शेख, सिमोन सिह, अयूब खान और वत्सल सेठ सरीखे कलाकार हैं।
Wednesday, March 26, 2014 17:03 IST