काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हरमन और बिपाशा का रिश्ता अब सबके सामने है। साथ ही जबसे इसका खुलासा हुआ है तभी से दोनों के सगाई और शादी करने जैसी ख़बरें भी आ रही है। लेकिन हमेशा से इस बारे में चुप रहने वाले हरमन ने अभी भी उनकी और बिपाशा की शादी पर चुप्पी ही लगा रखी है।
कहा जा रहा है कि हरमन और बिपाशा हरमन की फ़िल्म ' के बाद सगाई और इस साल के अंत में शादी कर लेंगे। लेकिन जब अपनी फ़िल्म के प्रोमोशन में जुटे हरमन से जब इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, " क्या यह सिर्फ रिपोर्ट के आधार पर कहा जाना सही है ...तो आप क्या कहना चाहते है। मैं इसे खबर को उस वक़्त पुख्ता करूँगा जब ऐसा होगा।
Wednesday, March 26, 2014 17:04 IST