भारत में सात अप्रैल से नौ चरणों के मतदान होंगे और फिल्मकार फिरोज अब्बास खान कहते हैं कि यह समय सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली उनकी अगली फिल्म 'देख तमाशा देख' की रिलीज के लिए एकदम सही है। जाने-माने रंगमंच निर्देशक और नाटककार फिरोज ने वर्ष 2007 में फिल्म 'गांधी, माय फादर' से रूपहले पर्दे पर अपना करियर शुरू किया। यह फिल्म उनके नाटक 'महात्मा वर्सेस गांधी' पर आधारित थी।
सात वर्षो बाद वह अपनी दूसरी फिल्म 'देख तमाशा देख' लेकर आए हैं। 11 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही यह फिल्म राजनीति और समाज पर व्यंग्य है, जो एक सच्ची कहानी पर आधारित बताई गई है।
फिरोज ने आईएएनएस को बताया, "मेरे ख्याल से यह फिल्म रिलीज करने का एकदम सही समय है क्योंकि मुझे लगता है कि फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बहुत महत्वपूर्ण है। दर्शकों से जुड़ने की जरूरत होती है इसलिए मुझे लगता है कि चुनाव करीब होने पर यह रिलीज के लिए एकदम वाजिब समय है।"
उन्होंने 'देख तमाशा देख' का निर्माण इरोज इंटरनेशनल एवं बांबे लोकल पिक्चर्स के बैनर तले सुनील लूला के साथ मिलकर किया है।
Thursday, March 27, 2014 19:03 IST