फ़िल्म निर्माता मुअज्ज्म बेग को सलमान की पूर्व अनुमति के बिना अपनी फ़िल्म में उनका नाम प्रयोग करना बहुत महंगा पड़ गया है। निर्माता अपनी फ़िल्म 'मुन्ना भाई सल्लू भाई' के नाम से बना रहे थे, लेकिन बिना अनुमति के बिना फ़िल्म शुरू करने के बाद अब सलमान के कार्यालय से उन्हें क़ानूनी कार्यवाही की धमकी दे दी गई है।
सलमान के एक करीबी सूत्र का कहना है, "हमने पहले उन्हें उनकी फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए सलमान का नाम प्रयोग ना करने के लिए एक ईमेल भेजी थी। लेकिन उन्होंने इस मेल के बावजूद इसे जारी रखा। इसीलिए इसके बाद हमने उन्हें क़ानूनी कार्यवाही के लिए एक धमकी भरी ईमेल भेजनी पड़ी।"
वहीं फ़िल्म निर्माता इस बात की पुष्टि करते हुए कहते
है, "मैं अपनी फ़िल्म का 30 प्रतिशत शूट कर चुका हूँ और इस प्रोजेक्ट पर कम से कम 50 लाख खर्च भी कर चुका हूँ। मेरी फ़िल्म में सल्लू के चाहने वालों की जटिल कहानी को दिखाया जाना था और अगर यह फ़िल्म बन जाती तो यह एक बहुत अच्छा विचार साबित होना था। लेकिन मैं अब ऐसा नहीं कर पाउँगा।"
साथ ही निर्माता इस बात को भी स्वीकारते है कि फ़िल्म बनाने से पहले सलमान से इस बारे में स्वीकृति ना लेना उनकी सबसे बड़ी गलती थी। "मैंने अपनी फ़िल्म की घोषणा संजय दत्त के जेल जाने के तुरंत बाद कर दी थी। इसमें उनकी तरफ से कोई भी आपत्ति नहीं थी। लेकिन सलमान ने मेरी फ़िल्म को अनुमति नहीं दी। मुझे प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले सलमान की अनुमति लेनी चाहिए थी। अगर मैंने ऐसा किया होता तो मुझे इतने पैसे का नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
Thursday, March 27, 2014 19:06 IST