अभिनेता-फिल्म निर्माता सन्नी देओल ने अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'घायल रिटर्न्स' का निर्देशन करने का निर्णय लिया है। वह कहते हैं कि इस समय उनका पूरा ध्यान इसी फिल्म पर है और बाकी फिल्मों के लिए अभी करना होगा। सन्नी ने यहां कहा, "मैं 'घायल रिटर्न्स' का निर्देशन करूंगा। मैं इसके अलावा कुछ और नहीं कह सकता क्योंकि इस समय सिर्फ यही फिल्म कर रहा हूं। मेरा पूरा ध्यान इस फिल्म पर है और बाकी सब कुछ इस फिल्म के बाद होगा।"
'घायल रिटर्न्स' वर्ष 1990 की फिल्म 'घायल' का सीक्वल है, जिसमें सन्नी के साथ अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि और राज बब्बर थे।
फिलहाल सनी अपनी आगामी फिल्म 'ढिश्क्यिाऊं' के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसमें वह एक हरियाणवी किरदार निभा रहे हैं।
सनमजीत सिंह तलवार निर्देशित 'ढिश्कियाऊं' में हरमन बावेजा भी हैं। फिल्म इस शुक्रवार (28 मार्च) को रिलीज हो रही है।
Thursday, March 27, 2014 19:08 IST