Bollywood News


टाइगर श्रॉफ के फ़िल्मी प्रोमोशन में उतरे आमिर

टाइगर श्रॉफ के फ़िल्मी प्रोमोशन में उतरे आमिर
आमिर खान अब जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की फ़िल्म के लिए टाइगर को परिचित करा रहे है। आमिर ने हाल ही में आयोजित उनकी फ़िल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च में भी शिरकत की।

एक सूत्र के अनुसार, "​निर्माताओं ने टाइगर श्रॉफ के बारे में जिसका वह परिचय देना चाहते थे के बारे में विस्तार से बात की। जिसके अगले साल आयोजित होने की संभावना है। निर्माता इस इवेंट को लेकर काफी जागरूकता फैलाना चाहते थे जिसके लिए वह किसी बड़े नाम को इसमें शामिल करना चाहते थे। जिसके बाद उन्होंने तय किया कि इसके लिए आमिर खान से बढ़कर और कोई बड़ा नाम नहीं हो सकता। आमिर टाइगर के पिता जैकी के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखते है। दोनों ने साथ में कई बार काम भी किया है अच्छे दोस्तों के तौर पर भी जाने जाते है।

​सूत्र आगे कहता है कि टाइगर को उसके बचपन के दिनों से जानते है। यहाँ तक कि दोनों ने साथ में जिम भी किया है। हालाँकि खबरे तो यहाँ तक भी थी कि आमिर खान टाइगर को फ़िल्म में भी लॉन्च करने जा रहे है। हालाँकि ऐसा नहीं हो सका। लेकिन अब आमिर खान सीधे तौर पर टाइगर की तरफदारी में उतरे है। निर्माता साजिद नाडियावाला ने भी इस खबर की पुष्टि की है। ​

End of content

No more pages to load