हिंदी फिल्म जगत की आइटम गर्ल राखी सावंत निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी।
राखी ने बुधवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा, "तमाम लोग मांग कर रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए, इसलिए मैं चुनाव लड़ने जा रही हूं।"
राखी का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत और शिव सेना के गजानन कीर्तिकर से होगा।
इस सीट पर चुनाव लड़ रहे अन्य उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता व निर्देशक महेश मांजरेकर नवनिर्माण सेना (मनसे) से, निर्माता-अभिनेता कमाल आर. खान समाजवादी पार्टी (सपा) से और मयंक गांधी आम आदमी पार्टी (आप) से चुनाव लड़ रहे हैं।
सावंत ने हाल में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के अध्यक्ष राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की थी और नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था।
राखी ने कहा, "मुझे पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से भाजपा का टिकट दिया जा रहा था। लेकिन मैं मुंबई की हूं और हिंदी व मराठी भाषा जानती हूं। मुझे वहां की बंगाली भाषा नहीं आती, इसलिए मैं वहां से क्यों लड़ू?"
राखी ने कहा, "मुझे एक मौका दीजिए, फिर देखिए मैं क्या कर सकती हूं।"
सावंत ने कहा कि वह जनता के लिए फिल्म उद्योग छोड़ रही हैं और समाज में महिलाओं को सम्मान व आदर दिलाने के लिए संघर्ष करेंगी।
Thursday, March 27, 2014 19:12 IST