दिवंगत अभिनेत्री नंदा के सहकलाकार रह चुके अभिनेता संजय खान कहते हैं कि नंदा अपने दौर की दूसरी अभिनेत्रियों से अलग, दिखावे और नाज नखरों से बिल्कुल दूर थीं।
संजय ने नंदा के साथ तीन फिल्में 'बेटी' 'अभिलाषा' और 'वो दिन याद करो' की हैं।
संजय ने कहा, "नंदा के गुजर जाने के बारे में सुनकर मैं बेहद निराश हुआ। मैं नहीं कह सकता कि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता था, क्योंकि फिल्म शूटिंग से इतर मैं उनसे कहीं नहीं मिला। सिर्फ फिल्म के सेट पर ही हमारा मिलना होता था। वह काफी अच्छी सहकलाकार थीं।"
संजय ने कहा कि उनकी पत्नी जरीन नंदा के काफी करीब थीं। संजय ने कहा, "दरअसल मेरी पत्नी ने ही नंदा के घर की साज-सज्जा की थी।"
उन्होंने कहा, "दूसरी नायिकाओं की तरह वह सेट पर नखरे नहीं दिखाती थीं। वह दिखावे और बेकार की बातों से दूर रहती थीं। वह अपना दृश्य पूरा करती थीं और पूरे धीरज से अगले शॉट के लिए इंतजार करती थीं, या अपने मेकअप रूप में चली जाती थीं। वह बेहद अनुशासित, सभ्य और नम्र स्वभाव की थीं।"
नंदा का निधन बीते मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
दिखावे से दूर थीं नंदा : संजय खान
Friday, March 28, 2014 19:36 IST
