अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से लोकसभा प्रत्याशी हैं। अनुपम का मानना है कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी देश को नए स्तर पर ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को समर्थन देने का कारण किरण नहीं हैं। उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदीजी को मेरा वोट इसलिए जाएगा क्योंकि उनके भाषणों में मैं देख सकता हूं कि उनके पास प्रशासन और राष्ट्र को एकसाथ लाने की एक योजना है।"
लोरिअल पेरिस फेमिना वुमेन अवार्ड 2014 में गुरुवार को 59 वर्षीय अनुपम ने कहा, "मुझे लगता है कि वह इस देश को दूसरे स्तर पर ले जाएंगे। अगर वह किसी और पार्टी के प्रत्याशी होते, तो भी मैं उन्हें ही वोट देता।"
अनुपम का मानना है कि मोदी का नजरिया दर्शाता है कि वह देश के प्रति जिम्मेदारी को समझते हैं।
अनुपम ने कहा, "वह सच्चरित्र हैं। मैं गुजरात गया हूं और देखा है कि उन्होंने कैसा काम किया है। मुझे लगता है कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो वह हमारे देश की रुकावटों को दूर करेंगे।"
मोदी देश को नए स्तर पर ले जाएंगे : अनुपम
Saturday, March 29, 2014 18:53 IST
