बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि फिल्म संबंधी व्यस्तताओं की वजह से शायद वह आगामी कान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से दूर रहें, जहां उनके वैश्विक ब्यूटी ब्रांड लॉरियल पेरिस के एंबेसडर के रूप में रेड कॉरपेट पर चलने की संभावना थी। गुरुवार को लॉरियल पेरिस वूमेन अचीवर्स पुरस्कारों के मौके पर कैटरीना ने कहा कि चूंकि वह अपनी तीन फिल्मों में व्यस्त हैं इसलिए शायद प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव कान में शिरकत न कर पाएं। कान फिल्म महोत्सव 14 मई से शुरू होना है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह कान पर्व में रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर के साथ शिरकत करेंगी, कैटरीना ने कहा, "यह अभी देखना पड़ेगा कि क्या हम कर सकते हैं, लेकिन ऐसी संभावना कम ही दिखती है क्योंकि 'बैंग बैंग' फिल्म की शूटिंग अपने निर्धारित समय से थोड़ा पीछे है।"
कैटरीना ने कहा, "बैंग बैंग', 'फैंटम' और अनुराग बासु की फिल्म के बीच कुछ ज्यादा ही तारीख संबंधी दिक्कतें हैं इसलिए शायद मैं इस साल कान महोत्सव में प्रस्तुति न दे पाऊं।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
Saturday, March 29, 2014 18:58 IST