बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को यहां एशियन फिल्म अवार्ड्स (एएफए) के आठवें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के खिताब से नवाजा गया। इरफान 'मकबूल', 'लाइफ ऑफ ए पाई' और 'पान सिंह तोमर' सरीखी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। उन्हें यह पुरस्कार गुरुवार को आयोजित हुए पुरस्कार समारोह में उनकी फिल्म 'द लंचबॉक्स' में उनकी भूमिका के लिए दिया गया।
पुरस्कार की इस श्रेणी में उन्हें टक्कर देने वालों में सोंग कांग-हो, ली कांग शेंग, फुकुयामा मसाहारु और टोनी लीउंग चीऊ-वाई शामिल थे।
इरफान ने एक विज्ञप्ति में कहा, "टोनी लीउंग चीऊ-वाई (द ग्रैंडमास्टर) सरीखे अभिनेता के साथ नामांकित होना और जीतना एक सम्मान की बात है।"
'द लंचबॉक्स' के निर्देशक रितेश बत्रा को भी सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी के लिए भी नामांकित की गई थी, लेकिन 'द ग्रैंडमास्टर' से पिछड़ गई।
वर्ष 2007 में शुरू हुआ एएफए एशियाई सिनेमा के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धियां रखने वाले फिल्मकारों को सम्मानित करता है।
Saturday, March 29, 2014 19:01 IST